scorecardresearch
 

केजे सौमेया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च में फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स

केजे सौमेया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च की स्थापना सन् 1981 में की गई थी. यह एक स्वतंत्र संस्थान है जो मुंबई विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड है.

Advertisement
X
K. J. Somaiya Institute of Management Studies &   Research (SIMSR), Mumbai
K. J. Somaiya Institute of Management Studies & Research (SIMSR), Mumbai

कॉलेज का नाम: केजे सौमेया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई (SIMSR)

कॉलेज का विवरण: केजे सौमेया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च की स्थापना सन् 1981 में की गई थी. यह एक स्वतंत्र संस्थान है जो मुंबई विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड है. इस संस्थान में निम्नलिखित डिपार्टमेंट मौजूद हैं:
1) डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक्स
2) डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस
3) डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
4) डिपार्टमेंट ऑफ मार्केटिंग

फैसिलिटी: के. जे. सौमेया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस एंड रिसर्च में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
कंप्यूटर सेंटर
सेमिनार हॉल
गेम्स

संपर्क: विद्यानगर, विद्याविहार(ई), मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया-400077
ईमेल: info@simsr.somaiya.edu
वेबसाइट: www.somaiya.edu/vidyavihar/simsr
फोन न: 022- 66449300 / 66449350

SIMSR में मैनेजमेंट से संबंधित निम्‍नलिखित डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन रिटेल
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, रिटेल मार्केटिंग, कंज्यूमर बिहेवियर, रिटेल इंवायरमेंट जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: 85 पर्सेंटाइल के साथ कैट क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
फीस: 1,00,000
सीट: 60

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है. जिसे एग्जीक्यूटिवों के लिए तैयार किया गया है.
अवधि: एक साल तीन महीना
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
सीट: 60

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन रिटेल
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, रिटेल मार्केटिंग, कंज्यूमर बिहेवियर, रिटेल इंवायरमेंट जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: 85 पर्सेंटाइल के साथ कैट क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फीस: 1,00,000
सीट: 60

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: 85 पर्सेंटाइल के साथ कैट क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फीस: 1,00,000
सीट: 120

Advertisement
Advertisement