scorecardresearch
 

JEE Advanced: जानें- कब से शुरू होगी काउंसलिंग, ऐसे होगा एडमिशन

देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली जेईई एडवांस का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. बता दें, परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली जेईई एडवांस का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. बता दें, परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन दिया जाएगा.

इसके लिए सबसे पहले ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) की ओर से पहले रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है. ये प्रक्रिया 15 जून, 2018 को शुरू होगी. आर्किटेक्चर एटिट्यूड टेस्ट देने वाले उम्मीदवार 18 जून से पहले अपने ऑप्शन भर सकते हैं. जोसा सीटों का आवंटन उम्मीदवारों के च्वाइस के आधार पर करेगा. च्वाइस फिलिंग 15 जून से शुरू होकर 25 जून तक चलेंगे.

अब JEE एडवांस की रैंक के आधार पर मिलेगी स्कॉलरशिप

योग्य उम्मीदवार 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 आईआईआईटी और 23 जीएफटीआई में एडमिशन के लिए अपने जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड की  पूरी डिटेल्स का इस्तेमाल करते हुए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

JEE Main Results 2018: यहां देखें पेपर 1 के 10 टॉपर्स की लिस्ट और उनके मार्क्स

27 जून को होगा सीट के आवंटन

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) 27 जून को शुरुआती सीट के आवंटन का ऐलान करेगा. इस बात की जानकारी जेईई के चैयरमेन प्रोफसर शलभ ने दी. बता दें, उम्मीदवारों को काउंसलिंग की प्रक्रिया समझने में मदद करने के लिए 19 जून और 24 जून 2018 को दो मॉक अलॉटमेंट आयोजित किए जाएंगे. वहीं उम्मीदवार 25 जून तक अपने ऑप्शन में बदलाव और सुधार कर सकते हैं. 25 जून 2018 रजिस्ट्रेशन के लिए भी आखिरी तारीख है. सातवें राउंड की सीट के लिए अंतिम आवंटन का ऐलान 18 जुलाई को किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement