scorecardresearch
 

जामिया में तीनों सेनाओं के जवानों को मिलेगा सीधा दाखिला

जामिया मिलिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी भारतीय सेना की तीनों विंग के स्‍टाफ को सीधा दाखिला देगी.

Advertisement
X
Jamia Millia Islamia University
Jamia Millia Islamia University

जामिया मिलिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी भारतीय सेना की तीनों विंग के स्‍टाफ को सीधा दाखिला देगी. इसे लेकर संस्‍थान का एयरफोर्स और नेवी से करार हो चुका है, जल्‍द ही आर्मी से भी करार होने की संभावना है.

इस करार के तहत तीनों विंग के जवान संस्‍थान के डिस्‍टेंस लर्निंग और ओपन एजुकेशन सेंटर में एडमिशन ले सकेंगे.

सेना के जवान अब संस्‍थान से बीए, बीकॉम में दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. इन्‍हें संस्‍थान की ओर से शिक्षा पूरी होने के बाद डिग्री भी प्रदान की जाएगी.

Advertisement
Advertisement