scorecardresearch
 

IIT दिल्‍ली: छात्राओं को निर्देश, पूरे कपड़ों में दिखना इवेंट में...

IIT दिल्‍ली ने छात्राओं को निर्देश देते हुए कहा है कि उन्‍हें फुल ड्रेस में इवेंट में भाग लेना चाहिए. आप भी जानिए क्‍या है पूरा मामला...

Advertisement
X
IIT दिल्‍ली
IIT दिल्‍ली

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT दिल्‍ली ने एक नोटिस लगाकर छात्राओं को निर्देश दिए है कि वे हाउस डे इवेंट पर पूरे कपड़ों में आएं.

सर्कुलर में लिखा गया है कि हाउस डे इवेंट में वे “full covered decent western or Indian dresses” में शिकरत करें. गौरतलब है कि हाउस डे, इंस्‍टीट्यूट का सालाना इवेंट होता है, जिसमें मेहमानों को एक घंटे के लिए हॉस्‍टल बुलाया जाता है. यह कार्यक्रम इस साल 20 अप्रैल को होना प्रस्‍तावित है.

प्लेसमेंट के पहले दिन IIT स्टूडेंट को मिला 78 लाख रुपये का ऑफर

आप भी देखें नोटिस-

खबरों के अनुसार, इस नोटिस को हिमाद्री हॉस्‍टल में लगाया गया है और इसमें वॉर्डन के हस्‍ताक्षर भी हैं. जब इस बारे में आईआईटी दिल्‍ली के रजिस्‍टरार संदीप चैटर्जी से पूछा गया तो उन्‍होंने इस बारे में हॉस्‍टल की वॉर्डन से बात करने को कहा. गौरतलब है कि इस कैंपस में दो गर्ल्‍स हॉस्‍टल हैं- हिमाद्री और कैलाश.

Advertisement

IIT खड़गपुर कराएगा MBBS कोर्स, पहले बैच में होंगी 50 सीट्स

हिमाद्री हॉस्‍टल में रह रही एक लड़की ने कहा है कि ये पहला मौका है जब इस तरह का नोटिस हॉस्‍टल में लगाया गया है. हालांकि एक पूर्व छात्रा ने कहा है कि उन्‍हें इस तरह के निर्देश मौखिक तौर पर दिए जाते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement