अगर आप मुफ्त में घर बैठे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM),बेंगलूर में पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
आईआईएम बेंगलूर इस साल जुलाई में दो नए ओपन ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहा है. इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है.
इन कोर्सेज में आपको स्टेटिस्टिक्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन्स मैनेजमेंट, फाइनांस, इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग जैसे विषयों की जानकारी दी जाएगी.
आईआईएम बेंगलूर ने एडएक्स (edX) के साथ मिलकर MOOCs (Massive Open Online Courses )की शुरूआत की है.अगर आप भी इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज को करना चाहते हैं तो https://www.edx.org/school/iimbx पर रजिस्टर कर सकते हैं.