अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए जहां उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज, शिक्षण संस्थाएं, ट्रेनिंग सेंटर को 11 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 9 नवंबर यानी आज होने वाली सीए की परीक्षाओं की तारीख को स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी सेंट्रल काउंसिंग के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट कर दी.
all examinations of the ICAI namely Foundation Paper 1, Final Paper 5, scheduled for Saturday, November 9th 2019 on all India basis and abroad stand postponed to a later date which shall be announced separately.
ICAI
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) November 8, 2019
उन्होंने लिखा ICAI के फाउंडेशन पेपर 1, फाइनल पेपर 5 की परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर को होना था, लेकिन अयोध्या फैसले के कारण आईसीएआई की सभी परीक्षाओं की तारीख को स्थगित कर दिया गया है जब तक नया शेड्यूल जारी नहीं किया जाता.
ICAI CA फाउंडेशन नवंबर 2019 की परीक्षाएं 9 नवंबर, 2019 से शुरू होने जा रही थीं. पहले परीक्षा की तारीखें 9 नवंबर, 13, 15 और 17, 2019 में निर्धारित की गई थी. अब पहली परीक्षा की तारीख को स्थिगित कर दिया गया है जिसका असर बाकी की परीक्षाओं की तारीख पर पड़ेगा.
वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एक सर्कूलर जारी कर कहा है कि छात्रों के लिए विश्वविद्यालय 9 और 11 नवंबर को बंद रहेंगे. वहीं विश्वविद्यालय के कार्यालय खुले रहेंगे और दोनों दिन सामान्य रूप से कार्य करेंगे.