scorecardresearch
 

जिस शख्स ने अपनी कलम से जेम्स बॉन्ड पैदा किया...

जेम्स बॉन्ड जैसे सिनेमाई और कालजयी किरदार की रचना करने वाले इयान फ्लेमिंग साल 1964 में 12 अगस्त के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement
X
Ian Fleming
Ian Fleming

आज हम फिल्मों या नाटकों में जिन किरदारों को देख कर मंत्रमुग्ध होते हैं. उन किरदारों के पीछे कोई न कोई शख्स होता है. फिल्मी दुनिया का ऐसा ही कालजयी किरदार है जेम्स बॉन्ड. अमेरिकी खुफिया एजेंट के तौर पर मशहूर यह किरदार अंग्रेजी लेखक इयान लैंकेस्टर फ्लेमिंग की दिमागी उपज है. उनका निधन साल 1964 में 12 अगस्त के रोज हो गया था.

1. इयान लैंकेस्टर फ्लेमिंग को दुनिया अंग्रेजी लेखक, पत्रकार और नौसेना खुफिया अधिकारी के तौर पर भी जानती थी.

2. वे बैंकर, स्टॉकब्रोकर और दूसरे विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले नौसेना के खुफिया अधिकारी भी रहे. साथ ही CIA की नींव रखने में अहम भूमिका निभायी.

3. उनके द्वारा लिखी गई जेम्स बॉन्ड की कहानियों की अब तक 10 करोड़ से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं. इसे इतिहास की सर्वश्रेष्ठ किताबों में शामिल किया जाता है.

Advertisement

4. यूं तो उन्होंने और भी कई बेहतरीन चीजें लिखीं, लेकिन दुनिया में शोहरत उन्हें जेम्स बॉन्ड वाली जासूसी उपन्यासों ने ही दिलाई.

 

Advertisement
Advertisement