हाल ही में भारत सरकार ने उन्नत भारत अभियान को "स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत, स्वावलंबी भारत एवं संपन्न भारत" स्लोगन के साथ लांच किया है.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ, पानी, स्वच्छता और सफाई को लेकर जागरुक करने के साथ टेक्नॉलजी के माध्यम से इससे जुड़ी समस्याओं को भी सुलाझाएंगे. इस कार्यक्रम को 11 नवंबर 2014 को नेशनल एजूकेशन डे के दिन लांच किया गया था.
वर्तमान में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 18 इंस्टीट्यूशन को जोड़ा गया है. प्रोग्राम के तहत सभी उच्च संस्थान गांवों को गोद लेंगे, जिससे की वहां सुचारू रूप से काम किया जा सके. आईआईटी दिल्ली ने हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के 32 गांवों को गोद लिया है. इसी तरह बांबे आईआईटी ने भी 27 और आईआईटी मद्रास ने 11 गांवों को गोद लिया है.
सरकार द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों में बस रही देश की 70 प्रतिशत आबादी को फायदा होगा.