केंद्र सरकार ने सचिव स्तरीय अधिकारियों में एक और बदलाव को अमली जामा पहना दिया है. सरकार ने सोमवार को 1981 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हसमुख अढ़िया को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग का नया सचिव नियुक्त किया. हसमुख जी.एस. संधु की जगह लेंगे.
1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संधु को राष्ट्रीय रासायनिक हथियार संधि प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से देर रात जारी एक बयान के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने हसमुख को केंद्रीय वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव पद पर नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है.
पूर्व राजस्व सचिव राजीव टकरू को पूर्वोत्तर क्षेत्र विभाग में भेजे जाने और पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम को पहले पर्यटन मंत्रालय और फिर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में भेजे जाने के बाद वित्त मंत्रालय में यह तीसरा सचिव स्तरीय बदलाव है. ये तबादले ऐसे समय में किए गए हैं जब वित्त मंत्रालय 2015-16 के बजट की तैयारियों में जुटा है.
- इनपुट भाषा से