scorecardresearch
 

गुजरात के हर जिले में खुलेंगे स्पोर्ट्स स्कूल

गुजरात सरकार ने राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने पूरे राज्य में स्पोर्ट्स स्कूल्स खोलने का फैसला किया है.

Advertisement
X
गुजरात की मुख्‍यमंत्री आनंदी बेन
गुजरात की मुख्‍यमंत्री आनंदी बेन

गुजरात सरकार ने राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने पूरे राज्य में स्पोर्ट्स स्कूल्स खोलने का फैसला किया है.

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने खेल महाकुंभ के चौथे एडिशन का उद्घाटन करते हुए कहा, 'राज्य के सारे जिलों में स्पोर्ट्स स्कूल खुलेंगे, इसके लिए 33 करोड़ की राशि प्रदान करने को भी मंजूरी दे दी गई है.'

पटेल ने कहा, 'हमारी सरकार भवनगर में एक टेबल टेनिस और बास्केट बॉल एकेडमी भी चलाएगी जिसमें मल्टीपरपस हॉल भी होंगे, जिसकी लागत करीब 15 करोड़ होगी.'

बाद में मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात सरकार युवाओं में खेल को बढ़ावा देना चाहती है. खेल महाकुंभ का मतलब सिर्फ खेलना और जीतना नहीं है बल्कि युवाओं में खेल की भावनाओं को प्रोत्साहन देना भी है.

Advertisement
Advertisement