यूपीटीयू में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा मेडल झटककर संस्थान का सम्मान बढ़ाया है. संस्थान के सात स्टूडेंट विभिन्न ट्रेड के टॉपरों में शामिल हैं.
इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (ईआई)में सौम्य पाठक ने 87.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है. चांसलर सुनील गलगोटिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल राम नाईक ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल देकर इन स्टूडेंट्स को सम्मानित किया है.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि निजी संस्थान के स्टूडेंट्स का इतनी बड़ी संख्या में टॉपरों में शामिल होना सराहनीय है. चांसलर सुनील गलगोटिया ने बताया कि सौम्य के साथ ही ईआई ट्रेड में दीप्ति चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
इसी तरह इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में विपिन यादव ने तीसरा स्थान, जबकि अभिषेक चौधरी, भव्या चौहान, अभिषेक शुक्ला, हिमांशु शुक्ला और सिराज आलम ने पांचवां, छठा, 14वां, 15वां और 16वां स्थान प्राप्त किया है. चांसलर ने बताया कि संस्थान इंडस्ट्री के साथ करीब से जुड़कर स्टूडेंट्स के सोचने की प्रक्रिया, लीडरशिप गुण विकसित करने का काम कर रहा है.
-इनपुट भाषा