उत्तर प्रदेश में एक फर्जी शिक्षा बोर्ड का पर्दाफाश हुआ है. प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक गिरोह के बारे में पता लगाया है, जो उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद नाम से एक फर्जी बोर्ड बनाकर लोगों से ठगी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यह बोर्ड कई राज्यों में सक्रिय था और अब एसटीएफ ने इस बोर्ड से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार एसटीएफ का कहना है कि उत्तर प्रदेश में ही 62 शैक्षणिक संस्थान इससे संबंधित है और करीब इस तीन वेबसाइट www.upsosb.ac.in, www.upsos.co.in और www.upsos.in भी फर्जी थी, जिससे लोगों को चंगुल में फंसाया जाता था. एसटीएफ ने बताया कि पुलिस के पास उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद् के नाम के बोर्ड के खिलाफ शिकायत मिली थी.
स्कूल विजिट पर निकले मंत्री जी, कक्षा में बच्चों की जगह मिलीं बकरियां
रिपोर्ट्स के अनुसार इसका कार्यालय लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में खुला हुआ था. इन सात अभियुक्त के पास से कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि बोर्ड के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय से छानबीन में पता चला कि बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक व दिल्ली सहित कई राज्यों में स्टडी सेंटर बनाकर देश के कई राज्यों में सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं. इसके अलावा बोर्ड ऑनलाइन फार्म भरवाकर कुछ समय बाद सर्टिफिकेट जारी कर देता था.
नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के लिए एक शिक्षा नीति बनाने की तैयारी शुरू
ये गिरोह फर्जी मार्कशीट के लिए पैसे लेते थे और कई संस्थान भी इससे जुड़े हुए थे. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.