scorecardresearch
 

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज डीयू में दो साल का पार्ट टाइम एमबीए कोर्स

फैकल्टी ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज (FMS), दिल्ली की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी. यह मैनेजमेंट कोर्स के लिए राजधानी दिल्ली का बहुचर्चित बी-स्कूल है. यहां के ज्यादातर फैकल्टी सदस्य डॉक्टरेट हैं.

Advertisement
X
Faculty of Management Studies, Delhi University
Faculty of Management Studies, Delhi University

कॉलेज का नाम: फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (FMS)

कॉलेज का विवरण: फैकल्टी ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज, दिल्ली की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी. यह मैनेजमेंट कोर्स के लिए राजधानी दिल्ली का बहुचर्चित बी-स्कूल है. यहां के ज्यादातर फैकल्टी सदस्य डॉक्टरेट हैं.

फैसिलिटी: फैकल्टी ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
लैब
इंटरनेट
हॉस्टल
स्पोर्ट्स ग्राउंड

संपर्क: मलकागंज मार्ग, यूनिवर्सिटी परिसर, नई दिल्ली, दिल्ली- 110007
फोन नं: 011 - 2766 6517
वेबसाइट: www.fms.edu

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस (FMS), यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में पार्ट टाइम एमबीए से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम कोर्स है.
अवधि:
तीन साल
योग्‍यता: 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) क्‍वालीफाई स्‍टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं.

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह पार्ट टाइम कोर्स है. इस कोर्स की शुरुआत सन 1972 में की गई थी. इस कोर्स का उद्देश्य हेल्थ केयर क्षेत्र में मैनेजमेंट प्रोफेशनल्‍स तैयार करना है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में पांच साल का अनुभव जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) क्‍वालीफाई स्‍टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement

प्लेसमेंट: इस कॉलेज में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां प्‍लेसमेंट के लिए आती हैं:
एबीएन-एएमआरओ बैंक
बैंक ऑफ अमेरिका
सिटी बैंक
एचएसबीसी एएमसी
आईसीआईसीआई लॉमबार्ड

Advertisement
Advertisement