कॉलेज का नाम: फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (FMS)
कॉलेज का विवरण: फैकल्टी ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज, दिल्ली की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी. यह मैनेजमेंट कोर्स के लिए राजधानी दिल्ली का बहुचर्चित बी-स्कूल है. यहां के ज्यादातर फैकल्टी सदस्य डॉक्टरेट हैं.
फैसिलिटी: फैकल्टी ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
लैब
इंटरनेट
हॉस्टल
स्पोर्ट्स ग्राउंड
संपर्क: मलकागंज मार्ग, यूनिवर्सिटी परिसर, नई दिल्ली, दिल्ली- 110007
फोन नं: 011 - 2766 6517
वेबसाइट: www.fms.edu
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस (FMS), यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में पार्ट टाइम एमबीए से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम कोर्स है.
अवधि: तीन साल
योग्यता: 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) क्वालीफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं.
कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह पार्ट टाइम कोर्स है. इस कोर्स की शुरुआत सन 1972 में की गई थी. इस कोर्स का उद्देश्य हेल्थ केयर क्षेत्र में मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स तैयार करना है.
अवधि: दो साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में पांच साल का अनुभव जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) क्वालीफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं.
प्लेसमेंट: इस कॉलेज में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं:
एबीएन-एएमआरओ बैंक
बैंक ऑफ अमेरिका
सिटी बैंक
एचएसबीसी एएमसी
आईसीआईसीआई लॉमबार्ड