scorecardresearch
 

तीन दिन बाद खत्‍म हो जाएगी दुनिया? रिसर्चर का दावा

23 सितंबर को दुनिया का अंत जो जाएगा? आखिर कौन कर रहा है दावा, आप भी जानें...

Advertisement
X
Picture for representation | Source : PlanetX News
Picture for representation | Source : PlanetX News

ईसाई थ्‍योरी के आधार पर एक शोधकर्ता ने दावा किया  है कि दुनिया का अंत इसी माह होने जा रहा है. क्रिश्चियन रिसर्चर डेविड मीडे ने दावा किया है कि दुनिया के अंत होने की शुरुआत 23 सितंबर से होगी. इसके लिए यूट्यूब पर एक वीडियो भी जारी किया गया है.

वीडियो में कहा गया है कि 23 सितंबर से दुनिया का अंत शुरू होगा. आप भी देखें वीडियो-

दरअसल, ये सभी दावे बुक ऑफ रेवेलेशंस के एक पैसेज के आधार पर किए गए हैं. इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

इस किताब में कहा गया है, "And there appeared a great wonder in heaven; a woman clothed with the sun, and the moon under her feet, and upon her head a crown of twelve stars."

Advertisement

33वें नंबर से नाता

इस किताब में कहा गया है कि 23 सितंबर को अमेरिका में हुए पूर्ण चंद्रग्रहण का 33वां दिन है. इसमें लिखा है, 'ईसा मसीह केवल 33 साल जिए.बाइबल में भी Elohim का नाम 33 बार लिखा गया है.' इसलिए इस नंबर और दिन को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.  

क्‍या होगा 23 सितंबर को

इस दिन दुनिया के खत्‍म होने की शुरुआत होगी. ऐसी घटनाएं होंगी, जो दुनिया को अंत की ओर ले जाएंगी.

टकराएगा Planet X

दावा किया गया है कि  Planet X, जो हर 3600 साल में सूर्य की परक्रिमा करता है, पृथ्‍वी के पास से होकर गुजरेगा.

क्‍या कहा नासा ने

नासा ने इन दावों को खारिज किया है. नासा में सीनियर साइंटिस्‍ट डेविड मोरिसन ने कहा कि इस तरह का कोई ग्रह नहीं है.

Advertisement
Advertisement