scorecardresearch
 

KMC के छात्रों को मिला NASA से अवॉर्ड

डीयू के छात्रों ने एक बार फिर नासा में अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज के छात्रों ने नासा के Lunabotics Mining Competition में 5 कैटेगरी में से 2 अवार्ड जीते.

Advertisement
X
NASA
NASA

डीयू के छात्रों ने एक बार फिर नासा में अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज के छात्रों ने नासा के Lunabotics Mining Competition में 5 कैटेगरी में से 2 अवार्ड जीते.

किरोड़ीमल के छात्रों ने ये Lunabot नामक रोबोट बनाया था, जो चांद की चट्टानों के ऊपर से मिट्टी की माइनिंग का काम कर सकता है.

नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर फ्लोरिडा में आयोजित Lunabotics Mining Competition में 50 अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने हिस्सा लिया था. किरोड़ीमल की टीम पहले उन 12 टीमों में शामिल होने में कामयाब रही, जिनके रोबोट में चांद की चट्टान जैसे मॉडल पर माइनिंग करने में कामयाब रहे.

यह कामयाबी इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि नासा ने हाल ही में 2016 से पहले एक खास asteroid को खोजकर उस पर माइनिंग रिसर्च करने की घोषणा की है और कंपीटिशन में शामिल Lunabot इस मिशन में इस्तेमाल किये जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement