scorecardresearch
 

DRDO में 10,00000 रुपये जीतने का मौका, करना होगा ये काम

DRDO दे रहा  10 लाख रुपये जीतने का शानदार मौका... जानें- कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

जीवन में चुनौतियां पसंद है और उनका समाधान करना जानते हैं तो आप 10 लाख रुपये जीत सकते हैं. जी हां डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने एक ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है जिसमें किसी एक चुनौती का समाधान निकालर इनाम राशि जीत सकते हैं. इस प्रतियोगिता का नाम 'डेयर टू ड्रीम (Dare to Dream)' है.

देशभर में से कोई भी आवेदन कर सकता है. आपको बता दें, प्रतियोगिता में कैटेगेरी दी गई जो इस प्रकार है:-  व्यक्तिगत और स्टार्टअप कैटेगरी. आपको बता दें, स्टार्टअप कैटिगरी में शीर्ष 3 विजेता को 10, 8 और 6 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं    व्यक्तिगत कैटेगरी में विजेता को 5 लाख रुपये इनाम राशि दी जाएगी.

कब है आवेदन की आखिरी तारीख

डेयर टू ड्रीम प्रतियोगिता के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. उम्मीदवार 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

DRDO प्रतियोगिता के लिए ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- 'DRDO Innovation contest' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- नया पेज खुलेगा, मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- अब  'individual' और 'start-up' में से किसी एक पर क्लिक कर फॉर्म भरें. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

कौन कर सकता है अप्लाई

जो उम्मीदवार इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र कम से कम 18 साल हो. वहीं संगठन ने कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.  जो लोग स्टार्ट-अप कैटेगरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, कंपनी पर किसी भारतीय का नियंत्रण होना जरूरी है, साथ ही उद्योग और पॉलिसी प्रोत्साहन विभाग (DIPP) से मान्यता प्राप्त हो.

DRDO प्रतियोगिता: रिसर्च एरिया

- Artificial intelligence

- Autonomous system

- Cyber security

- Hypersonic technologies

- Quantum computing

- Smart material

- Soldier as a system

- Tera Hz Communication

Advertisement
Advertisement