एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को लगातार दूसरे साल देश के टॉप ग्लोबल स्कूल में चुना गया है. दूसरी दो इंटरनेशनल रैंकिंग में गैर आवासीय सह आवासीय श्रेणी में इंडस इंटरनेशनल स्कूल को पहला वहीं आवासीय श्रेणी में कोडईकनाल इंटरनेशनल स्कूल को पहला स्थान मिला है..
स्कूल की संस्थापक-अध्यक्ष नीता एम. अंबानी ने कहा, ' स्कूल को औसत डिप्लोमा रैंकिंग 39.42 मिली है, वहीं दक्षिण एशिया के लिए यह 30.77 है, साउथ वेस्ट एशिया के लिए यह 33.16 है और वर्ल्ड लेवल पर यह 30.06 है.' एजुकेशन वर्ल्ड पत्रिका ने लिखा है कि 2014 की रैंकिंग तैयार करने के लिए दिल्ली की कंपनी सी फोर ने 25 शहरों के 8,263 पेरेंट्स, शिक्षा शास्त्रियों, प्रिसिपंल्स और टीचर्स का इंटरव्यू लिया गया. इन सभी लोगों से 14 पैमानों पर 10 श्रेणियों में स्कूल को रेटिंग देने के लिए कहा गया.
अंबानी ने बताया, 'हमारे छह छात्रों को 45 अंक हासिल हुए हैं. यह स्कूल द्वारा हासिल की गई सबसे ज्यादा रेटिंग है. 2014 में 45 अंक दक्षिण एशिया में सिर्फ 10 को, दक्षिण पूर्व एशिया में 26 को और पूरी दुनिया में 194 को मिला है.
उन्होंने ये भी कहा, 'पिछले 10 साल में दक्षिण एशिया के 45 छात्रों को 45 अंक मिल पाए हैं, जिनमं से 25 धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के हैं. इस स्कूल के कई छात्र ऑक्सफोर्ड, कैंब्रीज, हावर्ड, स्टैनफोर्ड, येल और ब्राउन जैसे दुनिया के प्रमुख यूनिवर्सिटीज में जा चुके हैं.