दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अल्का शर्मा की जगह पर नए रजिस्ट्रार को नियुक्त किया है. शर्मा का इस पद पर सेवा विस्तार रद्द कर उन्हें उनके मूल कैडर में वापस भेजे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. अल्का शर्मा की जगह प्रोफेसर तरुण कुमार दास को यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है.
सरकार ने पिछले हफ्ते शर्मा के सेवा विस्तार को रद्द कर दिया था जो जून में रद्द किए गए विवादास्पद चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (FYUP) में अपनी भूमिका को लेकर आलोचना का शिकार हो रही थीं.
डिप्टी रजिस्ट्रार ने अपने एक बयान में कहा , 'IDAS अल्का शर्मा के रजिस्ट्रार पद छोड़े जाने के बाद गणित विभाग के प्रोफेसर तरुण कुमार दास तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.'
भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS)1988 बैच की अधिकारी शर्मा 7 साल और नौ महीनों से नियुक्ति पर थीं. वह वर्ष 2006 में वित्त अधिकारी के रूप में यूनिवर्सिटी से जुड़ी थीं और जून 2012 में उन्हें पदोन्नत कर रजिस्ट्रार बनाया गया.
जून 2015 में रजिस्ट्रार के पद पर उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा होने तक इस वर्ष जनवरी में उन्हें सेवा विस्तार दिया गया. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा ज्ञापन जारी किए जाने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय को तत्काल प्रभाव से शर्मा को रजिस्ट्रार के पद से मुक्त किए जाने को कहा गया था.