scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार 27 अगस्त को लगाएगी जॉब समिट

बेरोजगार युवाओं को जॉब देने के लिए दिल्ली सरकार 27 अगस्त को जॉब समिट लगाएगी. इस समिट में कई बड़ी प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी.

Advertisement
X

बेरोजगार युवाओं को जॉब देने के लिए दिल्ली सरकार 27 अगस्त को जॉब समिट लगाएगी. इस समिट में कई बड़ी प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी.

दिल्ली श्रम मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में कहा, 'पहले जॉब समिट में करीब 38 प्राइवेट कंपनियों ने भाग लिया और 2108 लोगों को नौकरी दी गई. जॉब समिट की इस सफलता को देखते हुए, हमने दूसरा जॉब समिट आयोजित करने का फैसला किया है. 27 अगस्त को होने वाले जॉब समिट के लिए फिक्की, सीआईआई और ऐसोचैम जैसी बड़ी इंडस्ट्रीज बॉडी एक साथ मीटिंग करेंगे.

वहीं, सरकार इस जॉब समिट के बाद अवसरों को ध्यान में रखते हुए आगे भी समिट आयोजित कर सकती है. इससे पहले वाले जॉब समिट में वे ही उम्मीदवार भाग ले पाए थे, जिनके डेटा एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में उपलब्ध थे लेकिन इस बार कोई भी उम्मीदवार इस जॉब समिट में हिस्सा ले सकता है.

Advertisement
Advertisement