स्टूडेट्स में स्किल एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार 9वीं से 12वीं क्लास तक के सेलेबस को छोटा करने की दिशा में काम कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह बात कही.
कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की ओर से आयोजित दिल्ली को भारत का शिक्षा केन्द्र बनाना के सत्र को संबोधित करते हुए, उन्होंने दावा किया कि कुछ प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को छोड़ दें तो अन्य स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा नहीं दी जा रही है.
सिसोदिया ने कहा, हाल ही में मैं जब, पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम से मिला था, तो उन्होंने सलाह दी थी कि 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स का सेलेबस 25 फीसदी घटा दिया जाए तो आप स्टूडेंट्स का एक साल बचा सकते हैं. इतना ही नहीं इससे बच्चे ऐसा किए जाने के बाद बचे समय का उपयोग कौशल विकास के लिए किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि मैं भी ऐसा करना चाहता हूं. हमारी टीम 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के सेलेबस को घटाने पर काम कर रही है, और पता कर रही है कि क्या हटाया जा सकता है.