scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: 50 सरकारी कॉलेज में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के काॅलेजों में ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा देने के साथ ही 50 सरकारी काॅलेजों को वाई-फाई भी देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Wi-Fi
Wi-Fi

छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी शिक्षा सत्र से राज्य के काॅलेजों में ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा देने का फैसला किया है. इसके लिए 50 सरकारी कॉलेजों को वाई-फाई की सुविधा देने का फैसला भी एक बैठक में लिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में अगले शिक्षा सत्र से सभी सरकारी कॉलेजों में स्‍टूडेंट्स के ऑनलाइन दाखिले किए जाएंगें.

ऑनलाइन मिलेगी दाखिले की जानकारी 
इसके साथ ही वर्तमान परंपरागत प्रक्रिया के अनुसार मेनुअल तरीके से भी प्रवेश की सुविधा रहेगी. स्‍टूडेंट्स को दाखिले से लेकर पास आउट होने तक सभी एकेडमिक जानकारी देने के लिए भी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

इसके लिए राज्य सरकार की एजेंसी छत्‍तीसगढ़ इन्फोटेक एवं बायोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स की ओर से साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है. वहीं पढ़ाई की गुणवत्ता के आधार पर राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों का कैटेगरी में बांटा भी किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 50 सरकारी कॉलेजों को अप्रैल 2016 तक वाई-फाई की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा. इसके साथ सभी विश्वविद्यालय और सभी सरकारी कॉलेज वेबपाेर्टल के माध्यम से विभाग से जुड़ जाएंगे.

Advertisement

इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के अधिकारी और कॉलेज के प्राचार्यों को कॉलेज की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा. उन्होंने बताया कि अब राज्य के सभी कॉलेजों में कैटेगरी रैंकिंग की जाएगी. इसके लिए 100 अंकों की तालिका दी गई है, जिसमें साफ-सफाई एवं साज सज्जा, वाईफाई, प्लेसमेंट वर्क आदि के लिए नंबर निर्धारित किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement