scorecardresearch
 

सीबीएसई 12वीं के गणित पेपर की होनी चाहिए जांच: वैंकेया नायडू

CBSE 12वीं बोर्ड की गणित परीक्षा के कठिन सवालों का मुद्दा 16 तारीख संसद में भी उठाया गया. केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने इस मामले पर जांच की मांग की है.

Advertisement
X
Venkaiah Naidu
Venkaiah Naidu

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के मैथ्स पेपर में पूछे गए कठिन सवालों का मुद्दा बुधवार को संसद में भी उठाया गया. केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि इस मामले की जांच जरूरी है और वो इस बारे में शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी से बात करेंगे.

कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन ने भी इससे पहले यह मसला उठाया था. वेणुगोपाल ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि इस मामले की जांच करके जरूरी कदम उठाए.

नायडू ने पेपर कठिन होने के साथ-साथ गणित परीक्षा के सवाल लीक होने के बारे में भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मीडिया खबरों के मुताबिक पेपर लीक हो गया था और पेपर बाजार में भी बिका था. यह मुद्दा स्टूडेंट्स के भविष्य से जुड़ा है और इसकी जांच जरूरी होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement