केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बोर्ड ने 16 जुलाई से 24 जुलाई के बीच 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया था और करीब 15 दिन बाद परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल करीब 2 लाख छात्रों ने दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी. जून में इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था.
क्यों सही नहीं है पॉपुलर कोर्स का चयन? ये हैं अहम कारण
कैसे रहे थे 12वीं के रिजल्ट
इस साल परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं. इस परीक्षा में 16,24,682 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 14,08,594 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस साल 1,31,493 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 27,476 फीसदी बच्चों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
JEE, NEET: इस बार हुए हैं कई बड़े बदलाव, ये हैं 10 नए नियम
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- उसके बाद होमपेज पर परीक्षा के नतीजों से जुड़ा लिंक होगा, जहां क्लिक करें.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.