scorecardresearch
 

पॉलिटिकल साइंस में है करियर के ढ़ेरों ऑप्शंस

अगर आपकी रुचि पॉलिटिकल साइंस में है और आपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी इसी क्षेत्र में की है और आगे करियर को लेकर परेशान हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं. इस क्षेत्र में आपके पास करियर के ढेरों ऑप्‍शंस हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आपने पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई की है और अब करियर को लेकर परेशान हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं. इस क्षेत्र में आपके पास करियर के ढेरों ऑप्‍शंस हैं:

(1) सिविल सर्विस: आप सिविल सर्विस के एग्‍जाम में बैठ सकते हैं. पॉलिटिकल साइंस सिविल सेवा और राज्‍य सिविल परीक्षाओं में एक ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट के तौर पर काफी लोकप्रिय है. आपके पास लॉ का ऑप्‍शन भी है.

(2) लॉ: आप ग्रेजुएशन के बाद लॉ में भी अपना करियर बना सकते हैं. पॉलिटिकल साइंस का बैकग्राउंड लॉ करने के लिए अच्छा माना जाता है.

(3) सोशल सर्विस: पॉलिटिकल साइंस एक ऐसा सब्‍जेक्‍ट है, जो समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है. समाज सेवा के जरिए जन प्रतिनिधि बना जा सकता है और लोकतंत्र को मजबूत करने में एक सशक्त भूमिका अदा की जा सकती है. पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट होने पर एक बेहतर वक्ता तथा जनप्रतिनिधि बनने में सुविधा होती है.

(4) राजनीतिक विश्लेषक: अगर आप राजनीति विज्ञान में पीजी की डिग्री हासिल कर लेते हैं तो आप राजनीतिक विश्लेषक बन सकते हैं. दूतावासों और NGO में भी बेहतर अवसर हो सकते हैं. उच्च शिक्षा हासिल करके चुनाव विश्लेषक भी बना जा सकता है. इसके अलावा एमफिल या पीएचडी करने और किसी प्रोजेक्ट का अनुभव हासिल करने के बाद स्वतंत्र रूप से किसी सामाजिक विषय पर प्रोजेक्ट अपने हाथ में ले सकते हैं. कई राजनीतिक अनुसन्धान एवं विश्लेषण संसथान में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है.

Advertisement

(5) एजुकेशन सेक्‍टर: अगर आप बीएड कर लेते हैं तो सरकारी या प्राइवेट स्‍कूल में इस सब्‍जेक्‍ट के टीचर बन सकते हैं. वहीं एमए करने के बाद नेट और पीएचडी करके किसी भी कॉलेज में लेक्चरर या प्रोफेसर भी बन सकते हैं.

(6) मास कम्‍यूनिकेशन या जर्नलिज्‍म: मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता का कोर्स करके प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नौकरी की तलाश की जा सकती है.

(7) इसके अलावा आप बैंक, ज्‍यूडिशियरी, विदेश सेवा, ह्यूमन राइट्स, एमबीए, WTO, बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन और पब्लिक रिलेशन में भी जॉब सर्च कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement