scorecardresearch
 

सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट ,मुंबई

सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट ,मुंबई में स्थित फैशन इंस्टीट्यूट है. यहां इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स भी चलाए जाते हैं.

Advertisement
X
सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट ,मुंबई
सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट ,मुंबई

कॉलेज का नाम: सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट ,मुंबई

कॉलेज का विवरण : सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट की स्थापना मार्च 1857 में हुई थी. कॉलेज का नाम जेजे, सर जमसेतजी जेजीभोय के नाम पर पड़ा था. यह इंस्टीट्यूट मुंबई का सबसे पुराना इंस्टीट्यूट है और इसे मुंबई यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है.

संपर्क करें:
सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट , 78,डॉ. डीएन रोड, फोर्ट, मुंबई - 400 001
फोन: +9122-22621652
ईमेल :jjschoolofart@gmail.com

इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स:

कोर्स का नाम : बीएफए इंटीरियर डेकोरेशन
डिग्री: बीएफए
अवधि: 4 साल
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में हिस्ट्री ऑफ आर्ट, विजु्अलाइजेशन, फर्नीचर डिजाइन, प्रिंट मेकिंग, मेमरी ड्रॉइंग जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement