scorecardresearch
 

आज ही जन्मा था कांग्रेस का संस्थापक...

ए ओ ह्यूम भारतीय इतिहास का एक ऐसा नाम है जिसने भारत के भीतर बदलाव लाने में मुख्य भूमिका अदा की. उन्हें कांग्रेस के संस्थापक सदस्य के तौर पर जाना जाता है. वे साल 1829 में आज ही के दिन पैदा हुए थे.

Advertisement
X
A O Hume
A O Hume

हम अपने बचपन में जनरल नॉलेज की किताबों में ए ओ ह्यूम का नाम पढ़ा करते थे. वे तब देश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी के संस्थापक थे. वे एक नौकरशाह थे और वे साल 1829 में 6 जून को ही पैदा हुए थे.

1. उन्होंने कांग्रेस की स्थापना को लेकर नेतृत्व मुहैया कराया. वो चाहते थे कि भारतीयों को लोकतांत्रिक और नुमाइंदगी करने वाली सरकार मिले.

2. साल 1885 में बम्बई में हुए कांग्रेस के पहले सत्र के संयोजकों में से एक वो 22 साल तक पार्टी के महासचिव रहे.

3. वे भारत के भीतर ब्रिटिश नीतियों को लेकर काफी आलोचक थे.

4. उन्हें भारत में ओपन स्कूल शिक्षा और उत्तर प्रदेश के इटावा में जुवेनाइल सुधार गृह के शुरुआत का श्रेय जाता है.

5. पंक्षियों में खासी दिलचस्पी की वजह से उन्हें 'फादर ऑफ आर्निथोलॉजी' भी कहा जाता है.

Advertisement
Advertisement