हमारे देश में कुछ जॉब ऐसे हैं, जिन्हें समाज में दूसरे अन्य जॉब की अपेक्षा ज्यादा बेहतर माना जाता है. ये ऐसे जॉब हैं, जिसमें सेवा भाव छुपा हुआ रहता है.
जानिए ऐसी ही 7 नौकरियों के बारे में जिनमें सैलरी भी है और सम्मान भी...
1. IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस): भारत में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस को बहुत ही अच्छी नौकरी माना जाता है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. इस जॉब में सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है. दूसरी सरकारी नौकरियों के मुकाबले यहां सुविधाएं भी ज्यादा हैं.
2. IFS (इंडियन फॉरेन सर्विस): यह जॉब ऐसे लोगों को है जो अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर अपने देश का नेतृत्व करना चाहते हैं. वहीं, अगर जिन्हें घुमना पसंद है तो उनके लिहाज से भी यह एक अच्छी नौकरी है.
3. इंडियन आर्म्ड फोर्सेज (Air-forces, Navy and Army): इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में काम करते हए देश की सेवा करना सबसे सम्मानजनक नौकरी मानी जाती है. इस जॉब से रिटायर हो जाने वालों को कई सरकारी नौकरियों में फिर से जॉब करने के मौके मिलते हैं.
4. प्रोफेसर/टीचर: हमारे देश में टीचिंग को सबसे अच्छी नौकरी माना जाता है. इस जॉब के माध्यम से आप अपने समाज और देश में शिक्षा फैलाने का काम करते हैं. प्राइमरी से लेकर हायर लेवल तक के शिक्षकों को लोग हमेशा आदर देते हैं. वहीं, अगर आप देश के IIT, IIM जैसे बड़े इंस्टीट्यूट में पढ़ाते हैं तो आपको काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है.
5. NDA/CDS: डिफेंस ऑफिसर का जॉब अच्छे लाइफ स्टाइल के लिए काफी अच्छा है. इसके साथ ही इसमें बेहतर सैलरी भी है.
6. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस: यह जॉब सबसे बेहतरीन सर्विस में से एक है. आपको इसमें एक साथ एडवेंचर और अच्छी सैलरी मिलती है.
7. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU): अच्छा पे स्केल, अच्छी कॉलनी में घर और अच्छा माहौल इस जॉब को दूसरे जॉब की अपेक्षा ज्यादा बेहतर बनाता है.