scorecardresearch
 

कॉलेज ड्रॉपआउट और 12वीं फेल के लिए 5 हॉट जॉब्स

अगर आप 12वीं फेल हैं या कॉलेज से ड्रॉप आउट हैं तो  निराश न हो आपके लिए भी करियर ऑप्शन मौजूद हैं जिसमें आप अच्छी सैलरी पा सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दुनिया का हर व्यक्ति इंजीनियर, डॉक्टर या प्रोफेसर नहीं बन पाता है. कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है और वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. अगर आप 12वीं फेल हैं या कॉलेज से ड्रॉप आउट हैं तो निराश न हो आपके लिए भी करियर ऑप्शन मौजूद हैं जिसमें आप अपनी मेहनत से अच्छी सैलरी पा सकते हैं.

कॉलेज ड्रॉपआउट और 12वीं फेल के लिए 5 हॉट जॉब्स

(1) सेल्स रिप्रेजेंटेटिव: 12वीं फेल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव जॉब पाने की कोशिश कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी कंपनी का सामान बेचना होता है. रिलायंस, एयरटेल, मैकडोनाल्ड और कई अन्य कंपनियों में 12वीं फेल लोगों को भी सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में नौकरी दी जाती है.

(2) डेटा एंट्री ऑपरेटर: कॉलेज से ड्रॉपआउट इस जॉब को पाने की कोशिश कर सकते हैं. 12वीं फेल को भी कई कंपनियां यह जॉब देती हैं. इस जॉब के लिए आपके पास अच्छी टाइपिंग स्पी़ड होनी चाहिए. आप आसानी से डेटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी पा सकते हैं.

(3) कॉल सेंटर: कॉल सेंटर की जॉब 12वीं फेल और ड्रॉप आउट दोनों को मिल सकती है. कई राज्यों के लोकल कॉल सेंटर में भी आपको नौकरी मिल सकती है. बेहतर सैलरी पैकेज के लिए आपको अच्छी अंग्रेजी के साथ स्टेट की लोकल लैंग्वेज आनी चाहिए.

Advertisement

4. इंडियन आर्मी: इंडियन आर्मी में कॉलेज ड्रॉप आउट और 12वीं फेल स्टूडेंट्स को भी जॉब पाने के मौके मिलते हैं. अगर फीजिकल फिटनेस अच्छी हो और दौड़-भाग पर ध्यान दिया जाए तो यह जॉब आसानी से मिल सकती है.

5. नेटवर्क मार्केटर: नेटवर्क मार्केटर मार्केटिंग के जॉब की तरह ही है. इसमें अपने अंडर एक टीम खड़ी करनी होती है. इसके लिए किसी बड़ी कंपनी से शुरूआती दौर में जुड़ना होता है, जिसके बाद इस क्षेत्र में खुद का भी बिजनेस शुरू किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement