UPPSC PCS 2021 Marksheet: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 की मार्कशीट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए थे, वे आयोग (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट 19 अक्टूबर 2022 को घोषित किया गया था.
आयोग ने फाइनल रिजल्ट के बाद अब सभी उम्मीदवारों के सभी अनिवार्य एवं वैकल्पिक विषयों/ प्रश्नपत्रों के प्राप्तांक और साक्षात्कार के प्राप्तांक और उनका कुल योग (जो लागू हो) के साथ चनयनित उम्मीदवारों के पदवार व कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर 22 नवंबर 2022 तक अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीपीएससी 2021 मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?
यूपीपीएससी पीसीएस 2021 की फाइनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करना होगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी. इसमें अपना नाम, रोल नंबर, रिजल्ट स्टेट्स, प्राप्तांक आदि चेक करें. मार्कशीट डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बिना OTP के कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट?
अगर किसी उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा या अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो ऐसे उम्मीदवार एक प्रार्थनापत्र जिसमें रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, बदले हुए मोबाइल नंबर की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ सेल्फ अटेस्टेड आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या हाई स्कूल का सर्टिफिकेट की कॉपी अनुभाग अधिकारी, परीक्षा-3 अनुभाग उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज को डाक द्वारा भेज दें. इसके बाद मोबाइल नंबर बदले जाने का SMS आपके नए मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा. नए मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी की मदद से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस को ध्यान से पढ़ें.
बता दें कि आयोग ने यूपीपीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट 19 अक्टूबर को जारी किया था जिसमें कुल 627 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया, इनमें 141 लड़कियां भी शामिल हैं. यूपी पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था जिसके आधार पर कुल 1285 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू 21 जुलाई से 05 अगस्त 2022 तक आयोजित किया गया जिसमें 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
UPPSC PCS 2021 Marksheet Download Link