scorecardresearch
 

TANCET Scorecard 2023 Out: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें तमिलनाडु एंट्रेंस टेस्ट का स्कोरकार्ड

TANCET Scorecard 2023 Out at tancet.annauniv.edu: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) 2023 एग्जाम 25 मार्च और 26 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी. TANCET का परिणाम 14 अप्रैल, 2023 को घोषित किया गया था. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
TANCET Scorecard 2023: यहां देखें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका
TANCET Scorecard 2023: यहां देखें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

Tamil Nadu TANCET Scorecard 2023: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) 2023 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है. अन्ना यूनिवर्सिटी द्वारा M.B.A और M.C.A डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए TANCET 2023 एग्जाम आयोजित किया गया था. जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब अन्ना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

TANCET Scorecard 2023 का डाउनलोड लिंक 20 मई 2023 तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड अभी डाउनलोड कर सकते हैं.

How to Download TANCET Scorecard 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले TANCET की आधिकारिक साइट tancet.annauniv.edu पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध TANCET 2023 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
स्टेप 4: सब्मिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

अन्ना यूनिवर्सिटी द्वारा  M.B.A और M.C.A डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) 2023 एग्जाम 25 मार्च और 26 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी. TANCET का परिणाम 14 अप्रैल, 2023 को घोषित किया गया था. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार अन्ना विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Advertisement

TANCET Scorecard 2023 Download Link

 

 

Advertisement
Advertisement