स्टूडेंट एकेडमिक मैनेजमेंट सिस्टम (SAMS) ने ने स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) के D.El.Ed., B.Ed., M.Ed., M Phil (एजुकेशन) और B.H.Ed. कोर्सेज की कॉमन मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह रिजल्ट स्टूडेंट एकेडमिक मैनेजमेंट सिस्टम (SAMS) पर आप देख सकते हैं. राज्य के 84 इंस्टीट्यूट में एजुकेशन कोर्सेज के लिए लगभग 2,15,008 आवेदन आए थे, जिसके बाद 1,97,563 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया था.
आपको बता दें कि स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) की विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं D.El.Ed., B.Ed., M.Ed., M Phil (एजुकेशन) और B.H.Ed. सैम्स ओडिशा की ओर से आयोजित की जाती है. बता दें, इस साल परीक्षा का आयोजन 7-14 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था.
ऐसे देखें- SCERT Odisha 2018 की मेरिट लिस्ट
- सबसे पहले SCERT 2018 Odisha की आधिकारिक वेबसाइट scert.samsodisha.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर ‘Common Merit List’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपने कोर्सेज सेलेक्ट कर लिंक पर किल्क करें.
- मांगी गई जानकारी भरें.
- एप्लीकेशन नंबर भरें.
- इसके बाद आप रिजल्ट देख सकते हैं.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें...