RRB NTPC CBT 1 Result, Final Answer Key 2021: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए आयोजित पहले चरण की ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 1) के रिजल्ट और फाइनल आंसर की अब जल्द जारी होने वाले हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एग्जाम की प्रोविजन आंसर की जारी कर चुका है और उम्मीदवार आंसर की पर आपत्तियां भी दर्ज कर चुके हैं. ऑब्जेक्शन 23 अगस्त तक स्वीकार किए गए हैं और अब दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की जारी की जानी है.
रेलवे बोर्ड के पहले तय शेड्यूल में कोरोना महामारी के चलते देरी हुई है और परीक्षाएं अप्रैल के स्थान पर जुलाई में खत्म हुई हैं. बोर्ड ने दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक एग्जाम आयोजित किए हैं और प्रोविजनल आंसर की 16 अगस्त से उपलब्ध हो गई थी. बोर्ड अब परीक्षा के रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है. रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा जो रिजल्ट के साथ ही जारी की जा सकती है.
लगभग 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है. ऐसे में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की छंटनी CBT 1 के बाद कर दी जाएगी. अनुमान है कि परीक्षा का कट-ऑफ स्कोर भी हाई रहने वाला है. क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे जिसकी जानकारी बाद में जारी की जाएगी. कोई भी अपडेट उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर मिलेगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें