RBSE Rajasthan Board Class 12th Arts Result 2023 Date & Time: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे छात्रों केे लिए खुशखबरी है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने रिजल्ट (Rajasthan Board 12th Arts Result 2023) जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है. आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपना रोल नंबर तैयार रहें. रिजल्ट जारी होने में अब कम ही समय बचा है.
RBSE 12th Arts Result 2023: जारी होने वाला है बोर्ड रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सीनियर सेकेंडरी के कला (आर्ट्स) विषय का परिणाम कल जारी होगा. राज्य शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला जयपुर में राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी करेंगे. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भी इसकी पुष्टि की है. बोर्ड द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार नतीजे दोपहर 03:15 बजे घोषित किए जाएंगे.
राजस्थान बोर्ड :-12वीं बोर्ड परीक्षा 2023, कल जारी होगा 12वीं आर्ट्स का परिणाम, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जयपुर से जारी कर सकते है ll @Rajasthanboard#RajasthanBoardResult ll #Rajasthanboard
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) May 24, 2023
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कहां चेक करें?
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा.
Rajasthan Board Class 12 Examination Result 2023 (Arts)
Steps to Check RBSE 12th Arts Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर क्लिक करें.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Rajasthan Board 12th Arts Result 2023' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 4: ऑनलाइन स्कोरकार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Rajasthan Board 12th Result 2023: Official Link
इस साल 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई थी. करीब 8 लाख छात्रों ने राजस्थान बोर्ड से 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने राजस्थान 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में बोर्ड परीक्षा दी है, जिनके परिणाम घोषित होने वाले हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.