NEET UG Result 2024 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवारों अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 में उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड (NEET UG Scorecard 2024) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट के साथ, टॉप अखिल भारतीय रैंक (NEET AIR) पाने वाले उम्मीदवारों के नाम, कैटेगरी वाइज कट-ऑफ और परसेंटेज रैंक की भी घोषणा की जाएगी. इस साल 56.4 प्रतिशत उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है.
एनटीए के मुताबिक इस साल 5,47,036 पुरुष उम्मीदवारों, 7,69,222 महिला उम्मीदवार और 10 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट क्लियर किया है.
67 उम्मीदवारों 99.997 परसेंटाइल
दरअसल, मंगलवार को एनटीए द्वारा जारी नीट यूजी रिजल्ट में 67 उम्मीदवारों ने टॉप रैंक हासिल की है. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "67 उम्मीदवारों ने समान 99.997129 परसेंटाइल स्कोर किया है, इसलिए उन्होंने अखिल भारतीय रैंक एक साझा की. एजेंसी ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शीर्ष रैंक पाने वालों में 14 लड़कियां भी शामिल हैं.
सबसे ज्यादा राजस्थान से निकले टॉपर्स
टॉप रैंक हासिल करने वाले ज्यादा उम्मीदवारों राजस्थान से हैं. टॉप रैंक हासिल करने वाले 67 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 11 राजस्थान से हैं, उसके बाद तमिलनाडु से आठ और महाराष्ट्र से सात हैं.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2024 Results: नीट यूजी रिजल्ट घोषित, एनटीए की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव, यहां से करें चेक
टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूले से बनी मेरिट लिस्ट
मेरिट सूची टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूले का उपयोग करके तैयार की जाएगी, जिसमें जीव विज्ञान में उच्च अंक या प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को वरीयता दी जाएगी, उसके बाद केमिस्ट्री और फिजिक्स को वरीयता दी जाएगी." अधिकारी ने कहा, "इसके बाद, परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवारों या बायोलॉजी, उसके बाद केमिस्ट्री और फिजिक्स को वरीयता दी जाएगी."
ऐसे चेक करें नीट का स्कोरकार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होम पेज पर उपलब्ध NEET 2023 रिजल्ट लिंक Exams.nta.ac.in/NEET पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यहां लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें, इस पर अपनी फोटो और बार कोड चेक कर लें.
अभी नीट यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
सबसे ज्यादा यूपी के स्टूडेंट्स हुए पास
अगर नीट यूजी रिजल्ट में स्टेट वाइज पास हुए स्टूडेंट्स की बात की जाए तो इस साल उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट एग्जाम पास किया है. यूपी में 11 लाख 65 हजार 047 स्टूडेंट्स पास हुए, जिसके बाद महाराष्ट्र में 142665, राजस्थान में 121240 और तमिलनाडु में 89426 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2024: यहां देखें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट
बता दें कि लगभग 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए NEET UG प्रवेश परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर-की 29 मई को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 1 जून 2024 को बंद कर दी गई थी. एक्सपर्ट्स द्वारा प्राप्त आपत्तियों निपटारा करने के बाद 3 जून 2024 को फाइनल आंसर-की जारी की गई थी.