Maharashtra Board SSC Result 2021, MSBSHSE 10th Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे घोषित किया गया था. इसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया. हालांकि, हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गईं और छात्रों को पूरे दिन रिजल्ट चेक करने में परेशानी हुई. शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस तकनीकी समस्या के लिए छात्रों से अभिभावकों से माफी मांगी.
We apologise for the inconvenience caused by the SSC result link being inaccessible due to a technical issue. I have ordered a full inquiry into the incident. Strict action will be taken against all those responsible to ensure that such incidents don't recur.#sscresults2021 pic.twitter.com/QZPJ9rKP7x
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) July 16, 2021
पूरे दिन अनरिस्पांसिव रहने के बाद वेबसाइट में हुई गड़बड़ी सुधारी गई. बोर्ड रिजल्ट चेक करने का लिंक अब लाइव हो गया है. शिक्षामंत्री ने कहा कि वेबसाइट क्यूं क्रैश हुई हैं, इसकी पूरी जांच की जाएगी और जो भी इस समस्या के लिए जिम्मेदार होगा उनपर कार्यवाही भी की जाएगी. बोर्ड इस बात का पूरा ध्यान रखेगा कि आगे से ऐसी समस्या न आए.
छात्र अब अपना महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.mh-ssc.ac.in पर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और इसे आखिर तक स्क्रॉल करें. अब अपना सीट नंबर और माता का नाम दर्ज कर सर्च करें. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें