scorecardresearch
 

Maharashtra SSC Result 2021: एक दिन बाद Live हुआ रिजल्‍ट का लिंक, शिक्षामंत्री ने मांगी माफी

MSBSHSE Maharashtra Board SSC 10th Result 2021: पूरे दिन अनरिस्‍पांसिव रहने के बाद वेबसाइट में हुई गड़बड़ी सुधारी गई. बोर्ड रिजल्‍ट चेक करने का लिंक अब लाइव हो गया है. छात्र अब अपना महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट result.mh-ssc.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
MSBSHSE 10th Result 2021:
MSBSHSE 10th Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट शुक्रवार 16 जुलाई को जारी किए गए हैं
  • ऑफिशियल वेबसाइट पूरे दिन क्रैश रही हैं

Maharashtra Board SSC Result 2021, MSBSHSE 10th Result 2021: महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट शुक्रवार 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे घोष‍ित किया गया था. इसके बाद रिजल्‍ट चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया. हालांकि, हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गईं और छात्रों को पूरे दिन रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हुई. शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस तकनीकी समस्‍या के लिए छात्रों से अभिभावकों से माफी मांगी.

पूरे दिन अनरिस्‍पांसिव रहने के बाद वेबसाइट में हुई गड़बड़ी सुधारी गई. बोर्ड रिजल्‍ट चेक करने का लिंक अब लाइव हो गया है. शिक्षामंत्री ने कहा कि वेबसाइट क्‍यूं क्रैश हुई हैं, इसकी पूरी जांच की जाएगी और जो भी इस समस्‍या के लिए जिम्‍मेदार होगा उनपर कार्यवाही भी की जाएगी. बोर्ड इस बात का पूरा ध्‍यान रखेगा कि आगे से ऐसी समस्‍या न आए.

छात्र अब अपना महाराष्‍ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट result.mh-ssc.ac.in पर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और इसे आखिर तक स्‍क्रॉल करें. अब अपना सीट नंबर और माता का नाम दर्ज कर सर्च करें. रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट डाउनलोड भी कर सकेंगे. रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे मौजूद है.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement