केरल उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय
Kerala DHSE Plus 2 HSC,
VHSE 12वीं के रिजल्ट्स आज जारी कर सकता
है. केरल उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अपनी
ऑफिशियल वेबसाइट
dhsekerala.gov.in पर दोपहर 2
बजे रिजल्ट जारी करने वाला है. छात्र यहां अपना
रिजल्ट देख सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा में 4 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Punjab Board PSEB SSC Class 12 रिजल्ट, pseb.ac.in पर करें चेक
- रिजल्ट के लिए उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें.
- सब्मिट करें.
Tamil Nadu Board Class 12 Result: www.tnresults.nic.in पर करें चेक
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने होगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसे सेव करें. उसका एक प्रिंट भी निकालकर रख लें.