scorecardresearch
 

ICSE ISC Board Result 2021: रिजल्ट घोष‍ित, छात्र अपने मार्क्स से खुश नहीं हैं तो ये करें

ICSE ISC Board Result 2021: बोर्ड ने 3 बजे रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल आंसर कॉपी की रीचेकिंग का बोर्ड ने कोई प्रावधान नहीं किया है. CISCE के मुख्य कार्यकारी गैरी अराथून के एक सर्कुलर में बताया है कि कैलकुलेशन से नाखुश छात्र क्या कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

ICSE, ISC Board Result 2021: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ICSE, ISC Result 2021 आज घोष‍ित कर दिया गया. CISCE ने दोपहर 3 बजे कक्षा 10 और 12 दोनों के रिजल्‍ट घोषित करते हुए बोर्ड ने रिजल्ट लिंक एक्ट‍िव कर दिया है.

CISCE के मुख्य कार्यकारी अध‍िकारी गैरी अराथून की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि इस साल उत्तर पुस्त‍िकाओं की "रीचेकिंग" का कोई प्रावधान नहीं होगा, क्योंकि छात्रों को "imputed marks" से सम्मानित किया जाएगा. हालांकि, छात्रों के लिए अंकों की गणना पर किसी तरह के विवाद को हल करने के लिए एक मेकेनिज्म होगा. 

इसके तहत यदि किसी उम्मीदवार को रिजल्ट में अंकों की गणना के संबंध में आपत्ति है तो वो स्कूल को एक लिखित आवेदन कर सकता है. इस आवेदन में उसे कारणों के साथ विस्तार से आपत्ति बताते हुए अपनी बात रखनी होगी. सर्कुलर में यह भी कहा गया है, आवेदन की समीक्षा करने के बाद और विवाद का समर्थन करने वाले दस्तावेजों और टिप्पणियों के साथ स्कूल आगे बोर्ड को भेजेगा. इसके बाद, बोर्ड खुद आवेदन की समीक्षा करेगा और अगर वो अंकों में बदलाव करने का फैसला करता है तो स्कूल को सूचित करेगा. 

Advertisement

बता दें क‍ि इस साल ICSE result 2021 2021 के लिए कुल 1,18,846 छात्र योग्य थे, उनमें से 1,18,819 या 99.98 प्रतिशत को सफल घोषित किया गया है. वहीं एग्जाम के योग्य छात्राओं की संख्या 1,00,653 थी और उनमें से 1,00,635 यानी 99.98 प्रतिशत ने इस साल क्वालीफाई किया है.

इस साल CISCE ने COVID 19 स्थिति के कारण कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. बोर्ड ने तैयार इंटरनल मार्किंग स्‍कीम के आधार पर छात्रों की मार्कशीट तैयार करने का निर्णय लिया था. छात्रों के नंबर अपडेट कर दिए गए हैं और बोर्ड ने  ICSE, ISC Board Result 2021 की घोषणा कर दी है. जारी मार्किंग फॉर्मूले के अनुसार, बोर्ड 10वीं की मार्कशीट तैयार करने के लिए कक्षा 9 और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षाओं के नंबरों को वेटेज दिया गया है. दूसरी ओर, कक्षा 11 और कक्षा 12 की आंतरिक परीक्षाओं के नंबरों के आधार पर 12वीं का रिजल्‍ट तैयार किया गया.

 

Advertisement
Advertisement