hpbose.org, HPBOSE Term 1 Results 2021-22: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज टर्म 1 के 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट (HPBOSE 10th-12th Result 2021-22) जारी कर सकता है. जिन स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं दी थीं, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Himachal Pradesh Board Official Website) hpbose.org पर चेक कर सकेंगे.
पहले टर्म (HPBOSE 1st Term Result 2021-22) की परीक्षा होने की वजह से कोई भी मैरिट लिस्ट नहीं बनेगी. दूसरे टर्म की परीक्षा इस साल मार्च महीने में आयोजित की जाएगी. रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट्स अपने नतीजे मोबाइल पर एक SMS के जरिए से भी देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें HP रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा.
कोरोना महामारी की वजह से पिछले तकरीबन दो सालों से पढ़ाई पर असर पड़ा है. बोर्ड परीक्षाओं की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. नतीजे अब 10th, +1, 1st, 2nd, प्री बोर्ड, इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल मार्क्स को मिलाकर कैलकुलेट किए जाते हैं.
पिछले साल भी हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं के नतीजे भी पहले की तरह समय पर नहीं जारी हो पाए थे. दरसअल, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया था. वर्ष 2021 में कुल 1,00,799 छात्रों ने HP12 एग्जाम के लिए पंजीकरण कराया था, जो कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. वहीं, पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 116784 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 149 अनुपस्थित रहे और 116286 उम्मीदवार पास हुए थे.
HPBOSE Term 1 Results 2021-22 Check Here
- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा.
- इसके बाद HPBOSE 10th-12th Term 1 Result 2021-2022 का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको यहां कोर्स सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद अपना रोल नंबर डालना होगा. आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
- आप चाहें तो अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल सकते हैं, ताकि भविष्य में फिर से परिणाम देखने में आसानी हो सके.