bseh.org.in, BSEH Haryana Board 12th Result 2022 LIVE: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने आज 15 जून को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे कर दी गई है और अब शाम 5 बजे रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए उपलब्ध होंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
87.08% स्टूडेंट्स हुए पास
इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 87.08% रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.05% और लड़कों का पास प्रतिशत 83.96% रहा है.
इतने स्टूडेंट्स का रिजल्ट हुआ जारी
हरियाणा बोर्ड थ्योरी परीक्षाएं 30 मार्च से 27 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थीं जबकि प्रैक्टिकल 21 मार्च से 28 मार्च, 2022 तक आयोजित किए गए थे. 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,90,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं जिनका रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 30% कम पाठ्यक्रम पर आयोजित की गई हैं. रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.