scorecardresearch
 

Bihar Matric Results Declared: बिहार दसवीं का रिजल्ट जारी, ये रहे डायरेक्ट लिंक, चुटकियों में करें चेक

Bihar Matric Results Declared Online, biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के मुताबिक 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं. इसमें 4,03,392 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. हिमांशु राज बिहार के 10वीं क्लास के टॉपर बने हैं. उन्होंने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. यानी हिमांशू ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं.

Advertisement
X
Bihar Board BSEB 10th Results 2020: biharboardonline.bihar.gov.in (यहां चेक करें 10वीं का रिजल्ट)
Bihar Board BSEB 10th Results 2020: biharboardonline.bihar.gov.in (यहां चेक करें 10वीं का रिजल्ट)

  • 15 लाख बच्चों का इंतजार खत्म
  • बिहार बोर्ड ने की रिजल्ट की घोषणा

Bihar Matric Results Declared Online, biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के मुताबिक 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं. इसमें 4,03,392 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. हिमांशु राज बिहार के 10वीं क्लास के टॉपर बने हैं. उन्होंने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. यानी हिमांशू ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं.

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम

> Biharboardonline.bihar.gov.in

> Biharboard.online

> onlinebseb.in

> Bsebresult.online

ऐसे करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक

1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं

2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें

Advertisement

4. इसके बाद मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें

5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा

इससे पहले 24 मार्च को 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा के समय भी बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी और प्रेस रिलीज जारी करके रिजल्ट की घोषणा की थी. इस बार भी ऐसा ही किया गया.

बिहार बोर्ड के मुताबिक 2019-20 शैक्षिक सत्र के लिए 15,29,393 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसके लिए बोर्ड ने राज्य में कुल 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए थे और सभी केंद्रों पर बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं.

Advertisement
Advertisement