scorecardresearch
 

Bihar Board 12th Topper: तीनों स्‍ट्रीम में लड़क‍ियां बनीं टॉपर, देखें पूरी लिस्‍ट

BSEB Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार कुल 78.04 फीसदी छात्र पास हुए. इस बार आर्ट, साइंस, कॉमर्स तीनों ही स्‍ट्रीम में छात्राओं ने टॉप क‍िया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. बिहार बोर्ड के बारहवीं में तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है. कुल र‍िजल्‍ट की बात करें तो कुल 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.

इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 13.5 लाख छात्र आज अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट की घोषणा राज्‍य शिक्षा मंत्री ने की. जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया. छात्र इन वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. bihar board 2021 रिजल्‍ट में साइंस टॉपर सोनाली कुमारी (नालंदा), मधु भारती कंबाइंड व आर्ट टॉपर और कॉमर्स टॉपर Commerce topper सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद) रहीं.

ये हैं टॉप थ्री टॉपर लड़क‍ियां

Arts topper
मधु भारती खगड़िया और कैलाश कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय (कंबाइंड टॉपर) 93.6 परसेंट (463/500)


Science topper
सोनाली कुमारी (नालंदा)
471/500

Commerce topper
सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद)
471/500


बता दें क‍ि बिहार बोर्ड के बारहवीं में न स‍िर्फ तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है, बल्‍क‍ि टॉप 10 में भी लड़कियों की संख्या ज्यादा है. 

Advertisement

यहां देखें टॉपर लिस्‍ट

Bihar Board 12th Topper list 2021
Bihar Board 12th Topper list 2021

> Biharboardonline.bihar.gov.in 
> biharboardonline.in 
> biharboard.ac.in 
> Biharboard.online 
> onlinebseb.in 
> Bsebresult.online 
> biharboardonline.com 
> bsebssresult.com 
> bsebinteredu.in 
> results.gov.in 

रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो सकती है, इसलिए रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक AajTak एजुकेशन पर भी उपलब्‍ध होगा. छात्र कहीं और जाने के बजाय इसी पेज पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement