scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

गूगल नहीं, इन टॉप कंपनियां में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय!

गूगल नहीं, इन टॉप कंपनियां में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय!
  • 1/6
हाल ही में सामने आई लिंक्डइन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय प्रोफेशनल मोबाइल इंटनेट कंपनी, घरेलू टेक्नोलॉजी कंपनी और ई-कॉमर्स कंपनियों में नौकरी करना ज्यादा पसंद करते हैं. इन कंपनियों में फिल्पकार्ट, वन97 कम्यूनिकेशन (पे-टीएम), गूगल और अमेजॉन आदि का नाम शामिल है. आइए जानते हैं क्या है भारतीयों की पंसद...
गूगल नहीं, इन टॉप कंपनियां में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय!
  • 2/6
लिंक्डइन की इस रिपोर्ट में 25 कंपनियों की सूची जारी की गई है, जो कि प्रोफेशनल्स की पहली पसंद है. यह रिपोर्ट लिंक्डइन के 546 मिलियन प्रोफेशन की पंसद के आधार पर जारी की गई है.
गूगल नहीं, इन टॉप कंपनियां में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय!
  • 3/6
पहले तीन स्थानों पर डायरेक्टआई, फ्लिपकार्ट और वन-97 कम्यूनिकेशन का नाम है. वहीं उसके बाद अमेजॉन गूगल जैसी कई कंपनियां शामिल है.
Advertisement
गूगल नहीं, इन टॉप कंपनियां में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय!
  • 4/6
बता दें कि चौथे स्थान पर अमेजॉन, पांचवे स्थान पर Anheuser-Busch InBev का नाम शामिल है.
गूगल नहीं, इन टॉप कंपनियां में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय!
  • 5/6
इसके बाद एल्फाबेट (गूगल), केपीएमजी इंडिया, ईवाई और ओयो का नाम है.
गूगल नहीं, इन टॉप कंपनियां में नौकरी करना चाहते हैं भारतीय!
  • 6/6
यह रैंकिंग फ्लेक्सिबल ऑर, अच्छी लीव पॉलिसी और काम करने का तरीका आदि के आदि पर अध्ययन करने के बाद जारी की गई है.
Advertisement
Advertisement