scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ऐसा रहा 29वें राज्य का इतिहास, आजादी के बाद भी नहीं था केंद्र का हिस्सा

ऐसा रहा 29वें राज्य का इतिहास, आजादी के बाद भी नहीं था केंद्र का हिस्सा
  • 1/7
Telangana Foundation Day 2019: आज ही के दिन 2 जून 2014 को देश के 29वें राज्य तेलंगाना की स्थापना हुई थी. तेलुगू के अंगाना शब्द से बने तेलंगाना शब्द का मतलब 'ऐसी जगह जहां तेलुगू बोली जाती है' होता है. तेलंगाना राज्य की स्थापना आज से पांच साल पहले हुई, लेकिन इसे बनाने का संघर्ष 1950 के दौरान ही शुरू हो गया था. जानें तेलंगाना के इतिहास से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

ऐसा रहा 29वें राज्य का इतिहास, आजादी के बाद भी नहीं था केंद्र का हिस्सा
  • 2/7
- 1724 से 1948 के दौरान तेलंगाना के निजाम, 'तेलंगाना' शब्द का इस्तेमाल करते थे. इससे वे अपने क्षेत्र के मराठी बोलने वाले राज्यों और तेलंगाना के बीच का अंतर करते थे.
कृष्णा और गोदावरी नदी के बीच स्थ‍ित तेलंगाना में 230 BC - 220 AD तक सतवाहनाओं का राज था.
ऐसा रहा 29वें राज्य का इतिहास, आजादी के बाद भी नहीं था केंद्र का हिस्सा
  • 3/7
1083-1203 के आसपास तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों पर काकतियाओं का राज हुआ करता था. उस वक्त उनकी राजधानी वरंगल थी. 1309 AD में अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति मलिक कफूर ने इन क्षेत्रों पर हमला कर इन्हें अपने अधीन कर लिया था. सन् 1799 में निजाम-उल-मुल्क-असिफ जह ने तेलंगाना में आजादी स्थापित कर हैदराबाद को अपने साम्राज्य की राजधानी बनाई. इसी दौरान निजाम ने ब्रिटिशर्स के साथ एक समझौता किया और आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के तटवर्ती इलाकों को ब्रिटिशर्स को सौंप दिया.
Advertisement
ऐसा रहा 29वें राज्य का इतिहास, आजादी के बाद भी नहीं था केंद्र का हिस्सा
  • 4/7
- 1947 में भारत की आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल ने हैदराबाद के अंतिम निजाम ओसमान अली खान को केंद्र से जुड़ने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 17 सितंबर 1948 में भारतीय सेना ने हैदराबाद को कब्जे में ले लिया और आखिरकार हैदराबाद भारत के केंद्र का हिस्सा बन गया. 1 नवंबर 1956 को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के क्षेत्रों की एक भाषा होने के कारण दोनों का विलय हो गया.
ऐसा रहा 29वें राज्य का इतिहास, आजादी के बाद भी नहीं था केंद्र का हिस्सा
  • 5/7
- 2013 में उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तेलंगाना राज्य की स्थापना को सहमति दी और फरवरी 2014 तक तेलंगाना से जुड़े स्टेटहुड बिल को राज्यसभा और लोकसभा में पास कर दिया गया. तेलंगाना के पास वरंगल, निजामाबाद, खम्मन और करीमनगर जैसे मुख्य शहर शामिल हैं.  

ऐसा रहा 29वें राज्य का इतिहास, आजादी के बाद भी नहीं था केंद्र का हिस्सा
  • 6/7
- अप्रैल 2014 के आम चुनावों में तेलंगना राष्ट्र समिति ने 119 सीटों में से 63 सीट पर जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई. के. चंद्रशेखर राव तेलंगना के पहले मुख्यमंत्री चुने गए. तेलंगाना राज्य की आधिकारिक स्थापना 2 जून 2014 को हुई थी. हर साल तेलंगना राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करनेवालों को तेलंगाना स्टेट अवार्ड से नवाजा जाता है. इस दिन तेलंगाना के कई होटलों में फूड फेस्ट‍िवल मनाया जाता है. 
ऐसा रहा 29वें राज्य का इतिहास, आजादी के बाद भी नहीं था केंद्र का हिस्सा
  • 7/7
फैक्ट:
राजधानी - हैदराबाद
मुख्य भाषा - तेलुगू, उर्दू
आध‍िकारिक भाषा - तेलुगू
पहले गवर्नर - ई.एस.एल. नरसिम्हा
Advertisement
Advertisement