द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल के नतीजे जारी कर दिए हैं. संस्थान ने मई-जून 2018 में आयोजित हुए परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए हैं. इस परीक्षा में जयपुर के अतुल अग्रवाल ने टॉप किया है.
अतुल ने परीक्षा में 618 अंक यानी 77.25 फीसदी अंक हासिल कर पहले स्थान पर कब्जा किया है.
अतुल ने ग्रुप-1 में 323 और ग्रुप-2 में 295 अंक हासिल किए हैं. अतुल ने यह परीक्षा डिस्टिंक्शन से पास की है.
अतुल जयपुर के विद्यासागर इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रहे थे. अतुल ने फेसबुक पर अपनी मार्कशीट पोस्ट कर अपनी रैंक के बारे में बताया.
परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही एसएमएस के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं.
बता दें कि इस साल फाइनल परीक्षा में उन 121850 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने पुराने कोर्स से तैयारी की थी, जबकि 5406 उम्मीदवारों ने नए कोर्स के अनुसार परीक्षा में हिस्सा लिया था.