थाटई हिंदू व्यापारी समुदाय के अध्यक्ष बॉब ठाकेर के अनुसार, 45,000 वर्ग फुट क्षेत्र में तीन मंजिला भवन के साथ मंदिर का नवीनीकरण किया जा रहा है. इस मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए 80 फीसदी अधिक क्षमता होगी. हालांकि पहले मंदिर की क्षमता कम थी.
फोटो- Pahadi Bhula Ashu के फेसबुक अकाउंट से ली गई है.