scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं

मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 1/10
सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसमें मेघना श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप किया है. उन्होंने 99.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. आइए जानते हैं टॉपर के बारे में...

मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 2/10
मेघना ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर की स्टेप बाइ स्टेप स्कूल (सेक्टर 132) से पढ़ाई की है.
मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 3/10
इतिहास, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स में उन्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं, जबकि इंग्लिश में 100 में से 99 अंक मिले हैं.
Advertisement
मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 4/10
मेघना से इंडिया टूडे को बताया कि मैं रिजल्ट देखकर हैरान हूं.  मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मेरे बोर्ड में 499 नंबर आएंगे. उन्होंने कहा परीक्षा देने के बाद कोई भी छात्र नहीं सोचता कि उसके इतने अच्छे नंबर आएंगे.
मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 5/10
वहीं मेघना से जब उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा मैं साइकॉलोजी पर फोकस करूंगी. फिलहाल अभी मुझे नहीं मालूम मेरे फ्यूचर के क्या प्लान है और मैं क्या करना चाहती हूं. मैं अभी फ्यूचर के बारे में ही सोच रही हूं.

मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 6/10
मेघना ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा "कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है. मेरी सफलता के पीछे कोई राज नहीं छिपा है. अच्छा रिजल्ट तभी आता है जब आप सालभर लगन से पढ़ाई करते हैं और मेहनत करते हैं.
मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 7/10
उन्होंने बताया मैंने देर रात तक पढ़ाई नहीं की. न ही कभी पढ़ाई करते समय घंटे गिेने हैं. मैं सभी विषयों को पूरा समय देती थी. मेघना ने कहा मेरी इस सफलता में मेरे माता-पिता और टीचर्स का काफी योगदान है.
मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 8/10
उन्होंने कहा बोर्ड की तैयारी के लिए मैंने कई सैंपल पेपर सोल्व किए. साथ ही उन विषयों पर भी फोकस किया जिनमें मुझे लगता था कि मैं कमजोर हूं.
मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 9/10
वहीं उन्होंने बोर्ड के छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि छात्र अपना हर टेस्ट एक परीक्षा की तरह ही लें. अगर बोर्ड में अच्छे मार्क्स चाहते हैं तो लास्ट मिनट स्टडी करने से बचें.
Advertisement
मिलिए CBSE 12th टॉपर मेघना से, कहा- फ्यूचर का पता नहीं
  • 10/10
उन्होंने छात्रों से कहा कि - बोर्ड परीक्षाओं में सफल होना है तो पहले दिन से ही बोर्ड की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. (सभी फोटोज फेसबुक से ली गई है)
Advertisement
Advertisement