scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

देश के वो CM और PM, जो सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहे काबिज

देश के वो CM और PM, जो सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहे काबिज
  • 1/8
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और जंग इस मुद्दे पर है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा. इस सवाल के जवाब के लिए आपको 23 मई का इंतजार करना होगा. वहीं हम आपको ऐसे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका कार्यकाल खूब लंबा चला.



देश के वो CM और PM, जो सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहे काबिज
  • 2/8
पवन कुमार चामलिंग

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग 25 साल से मुख्यमंत्री के पद पर हैं. वह उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं जो लंबे समय से मुख्यमंत्री के पद हैं. बता दें, पवन चामलिंग 1994 में मुख्यमंत्री बने थे. वह वर्तमान में भी सिक्किम के मुख्यमंत्री हैं.

देश के वो CM और PM, जो सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहे काबिज
  • 3/8
ज्योति बसु

दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का नाम शामिल है. वह 23 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे. साल 1977 में वह पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बने थे. जिसके साथ वह साल 2000 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे. 17 जनवरी 2010 को उनका निधन हो गया. 23 साल तक  पश्चिम बंगाल में बतौर मुख्‍यमंत्री काम करने वाले बसु के बारे में कभी ये कहा जाता था कि वे भारत के प्रधानमंत्री बन सकते थे. पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं.
Advertisement
देश के वो CM और PM, जो सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहे काबिज
  • 4/8
गेगांग अपांग

तीसरे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगांग अपांग हैं. वह 19 साल (1980 से 1999  तक) अरुणाचल प्रदेश के सीएम रहे.
देश के वो CM और PM, जो सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहे काबिज
  • 5/8
माणिक सरकार

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार भी उन नेताओं की लिस्ट में आते हैं जिन्होंने लंबे समय तक किसी राज्य पर राज किया हो. वे 20 साल तक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहे. माणिक सरकार मार्च 1998 से मार्च 2008 तक मुख्यमंत्री पद पर रहे.

देश के वो CM और PM, जो सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहे काबिज
  • 6/8
जवाहर लाल नेहरू

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने भी लंबे समय तक देश पर राज किया. नेहरू 17 साल तक  प्रधानमंत्री के पद पर रहे. वह साल 1947 से 1964 तक भारत के प्रधानमंत्री के पद पर रहे.
देश के वो CM और PM, जो सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहे काबिज
  • 7/8
मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री थे. वह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. प्रधानमंत्री के पद रहते हुए उनकी सरकार ने 10 साल यानी पूरे दो कार्यकाल राज किया.
देश के वो CM और PM, जो सबसे ज्यादा समय तक कुर्सी पर रहे काबिज
  • 8/8
इस राष्ट्रपति का होगा सबसे लंबा कार्यकाल

बात विदेश की करें तो अल्जीरिया  के राष्ट्रपति  Abdelaziz Bouteflik ने सेना के दबाव में 20 साल बाद राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह 20 साल से अल्जीरिया के राष्ट्रपति पद पर हैं. 28 अप्रैल को अपना पद छोड़ देंगे. वह साल 1999 में अल्जीरिया के राष्ट्रपति बने थे.
Advertisement
Advertisement