scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये है IPL का सबसे छोटा खिलाड़ी, तोड़ा था वकार यूनुस का रिकॉर्ड

ये है IPL का सबसे छोटा खिलाड़ी, तोड़ा था वकार यूनुस का रिकॉर्ड
  • 1/8
आज आईपीएल 2018 का आगाज होने वाला है और इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने एंट्री मारी है और कई खिलाड़ियों पर नजर बनी हुई है. इन खिलाड़ियों में एक नाम मुजीब उर रहमान का है, जो कि अपनी उम्र को लेकर सुर्खियों में हैं और इस बार उनकी टीम को उनसे कई उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं मुजीब उर रहमान से जुड़ी कई बातें...
ये है IPL का सबसे छोटा खिलाड़ी, तोड़ा था वकार यूनुस का रिकॉर्ड
  • 2/8
मुजीब 21वीं सदी में जन्म लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं, जिन्हें इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है. 17 साल के मुजीब को इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ये है IPL का सबसे छोटा खिलाड़ी, तोड़ा था वकार यूनुस का रिकॉर्ड
  • 3/8
वे इस टूर्नामेंट में बिकने वाले तीसरे अफगान क्रिकेटर हैं. उनके अलावा राशिद खान (9 करोड़) और मोहम्मद नबी (1 करोड़) भी IPL ऑक्शन में बिक चुके हैं.
Advertisement
ये है IPL का सबसे छोटा खिलाड़ी, तोड़ा था वकार यूनुस का रिकॉर्ड
  • 4/8
उन्होंने अगस्त 2017 में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था. इससे पहले उन्होंने कई घरेलू लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था. वो 1 वनडे मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं. ये शानदार परफॉर्मेंस उन्होंने जिम्बावे के खिलाफ किया था.
ये है IPL का सबसे छोटा खिलाड़ी, तोड़ा था वकार यूनुस का रिकॉर्ड
  • 5/8
बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनुस के नाम था और उन्होंने उनका 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वकार ने साल 1990 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. उस वक्त उनकी उम्र 18 साल थी.
ये है IPL का सबसे छोटा खिलाड़ी, तोड़ा था वकार यूनुस का रिकॉर्ड
  • 6/8
उन्होंने 15 वन-डे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 विकेट हासिल किए हैं. इसमें उनकी इकोनॉमी 4.05 की रही है.
ये है IPL का सबसे छोटा खिलाड़ी, तोड़ा था वकार यूनुस का रिकॉर्ड
  • 7/8
टी20 मैचों में उनकी करियर अभी ज्यादा पुराना नहीं है. उन्होंने अभी तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें दो विकेट लिए हैं.
ये है IPL का सबसे छोटा खिलाड़ी, तोड़ा था वकार यूनुस का रिकॉर्ड
  • 8/8
इस आईपीएल में पंजाब की उन पर खास उम्मीदे हैं. बता दें कि पंजाब का पहला मैच 8 अप्रैल 2018 को होना है. (फोटो साभार- फेसबुक अकाउंट)
Advertisement
Advertisement