वहीं हिमा के माता- पिता इस बात पर बिल्कुल राजी नहीं थे कि हिमा कहीं दूर जाकर ट्रेनिंग करें. लेकिन हिमा के कोच निपॉन ने परिवार वालों को जैसे तैसे राजी कर लिया. जिसके बाद हिमा दास को उनके कोच ने ट्रेनिंग देनी शुरू की और बहुत जल्द ही वह बेहतरीन स्पीड पकड़ने में सफल हो गईं.
(सभी तस्वीरें हिमा दास के ट्विटर अकाउंट @HimaDas8 से ली गई हैं.)