लाला श्रीराम ने 1926 में SRCC यानी कि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्थापना की थी.
SRCC ने छात्रों को अंडरग्रेजुएट डिग्री 1933 और पोस्ट ग्रेज्युएट डिग्री 1948 से देनी शुरू की. यह कॉलेज 1957 में दरियागंज से दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस पहुंचा और आज भी वहीं है. इसे सूची में नौवां स्थान दिया गया है.